Letter written on 27 Feb 1968

From The Sannyas Wiki
Revision as of 15:43, 16 August 2022 by Dhyanantar (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search

Letter written to Shobhana (Ma Yoga Shobhana) on 27 Feb 1968. It has been published in Wah Pati Ab! Wah Kahan! (वह पाती अब! वह कहाँ!) (p.53), it is unknown if published before 2014.

Acharya Rajnish

115, Napier Town, Yogesh Bhavan, Jabalpur (M. P.)

प्यारी शोभना,
प्रेम। तेरा पत्र पाकर अत्याधिक आनंदित हूँ।
लेकिन, कितनी प्रतीक्षा तूने कराई है?
और, एक मैं हूँ कि पत्र मिलते ही लिखने बैठ गया हूँ!

यह जानकर तो और भी आनंदित हूँ कि तुझे झगड़ना भी आता है!
लेकिन, पागल! जो सदा हारा ही हुआ है, उससे झगड़ना संभव नहीं है!
और, उसे जीतना तो असंभव ही है!
आह! सदा ही हारे हुये होने का यही तो अपरिमित लाभ है!

*

मैं १५, १६, १७ मार्च पूना बोल रहा हूँ। तू वहां आ रही है न?

रजनीश के प्रणाम

१७/२/१९६८


See also
Letters to Shobhana ~ 01 - The event of this letter.