Letter written on 20 Jan 1966 xm

From The Sannyas Wiki
Revision as of 11:03, 10 August 2021 by Dhyanantar (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search

Letter written to Ma Yoga Sohan on 20 Jan 1966 in the evening. It is unknown if it has been published or not.

Acharya Rajnish

Jeevan Jagruti Kendra, 115, Napier Town, Jabalpur (M.P.)

रात्रि --
२०/१/१९६६

प्यारी सोहन।
प्रेम। बहुत प्रेम।
तेरा पत्र मिला है। तू रोज राह देखतीहै और मेरा पत्र नहीं मिलता। मैं भी दिन में कितनी बार लिखने का विचार करता हूँ पर इतनी व्यस्तता है कि नहीं लिख पाता। पत्र न पहुँचता हो पर मेरे भाव तो पहुँच ही जाते होंगे ? व्यस्तता कम हो, इसके लिए कुछ करना होगा। बहुत सा श्रम और शक्ति तो व्यर्थ हो व्यय होरहीहै। तू दूर है और कुछ फ़िक्र मेरी करती नहीं है ?

२३ जन.की संध्या मेल से नंदुरबार के लिए निकल रहा हूँ। २५ वहां रुकूंगा। २६ को वापस होऊँगा। संभवतः २६ की रात्रि जलगांव बोलूंगा। जलगांव का अभी कोई निश्चय नहीं है। २७ को जबलपुर जाउँगा। फिर १ फ़रवरी की संध्या मेल से बम्बई के लिए निकलूंगा। तू मुझे २ फर. को दोपहर कल्याण मिलना। ३ की सुबह मुझे विदा करके पूना लौट जाना।

नये घर में यदि फ़रवरी में जाने का हो तो मैं आसकूंगा। १९ फ़रवरी मुझे सुविधा है। १८ को में पहुँच सकूंगा और २० को वापिस लौटूंगा। तू बम्बई मिलेगी तब बात होसकेगी। वैसे मेरे कारण व्यर्थ ही न रुकना। तू पहले भी चली जा तब भी होसका तो मैं आजाऊंगा और दो दिन विश्राम करूँगा। जैसा मन हो और जैसी माणिक बाबू को सुविधा हो। सबको प्रेम।

रजनीश के प्रणाम

Partial translation
"I will start for Nandurbar by mail on 23rd Jan evening. I will stay there on 25th. On 26th I will return. I will speak at Jalgaon on 26th night. Still it’s not confirmed for Jalgaon. On 27th I will go to Jabalpur. Then I will start for Bombay in the evening of 1st February by mail. You meet me in the afternoon at Kalyan on 2nd Feb. After seeing me off you return back to Poona on 3rd morning.
If you are moving to new house in February then I will be able to come. 19th February is convenient for me. I can reach on 18th and return back on 20th. When you meet at Bombay we can talk. As such do not wait (for shifting) for my sake. If you shift even early then too, I will come if possible and have rest for two days. Whatever is desired and whatever is convenient to Manik Babu! Love to all.
Rajneesh Ke Pranam"
See also
Letters to Sohan ~ 055 - The event of this letter.
Letters to Sohan and Manik - Overview page of these letters.