Letter written on 22 Jan 1971 (Ageh)

From The Sannyas Wiki
Jump to navigation Jump to search

Letter written to Sw Ageh Bharti on 22 Jan 1971, to whom Osho addressed as Shiv, this is hi legal name - Shiv Pratap Singh. It has been published in Dhai Aakhar Prem Ka (ढ़ाई आखर प्रेम का), as letter #97.

acharya rajneesh

A-1 WOODLAND PEDDAR ROAD BOMBAY-26. PHONE: 382184

मेरे शिव,
प्रेम। सोच--विचार कैसा ?

क्षण का भी तो भरोसा नहीं है।

समय तो प्रतिपल हाथ से चुकता ही जाता है।

और मृत्यु न पूछकर आती है।

न ही बताकर ही।

फिर सन्यास का अर्थ है : सहज जीवन।

वह आरोपण नहीं; विपरीत समस्त आरोपण से मुक्ति है।

सन्यास तुम्हारा निर्णय भी नहीं है।

वह तो तुम ही से छुटकारा जो है।

सन्यास संकल्प नहीं; समर्पण है।

रजनीश के प्रणाम

२२/१/१९७१


See also
Dhai Aakhar Prem Ka ~ 097 - The event of this letter.