Letter written on 29 Nov 1960

From The Sannyas Wiki
Jump to navigation Jump to search
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

This is one of hundreds of letters Osho wrote to Ma Anandmayee, then known as Madan Kunwar Parakh. It was written on 29th November 1960 on his personal letterhead stationery of the day: The top left corner reads: Rajneesh / Darshan Vibhag (Philosophy Dept) / Mahakoshal Mahavidhalaya (Mahakoshal University). The top right reads: Nivas (Home) / 115, Yogesh Bhavan, Napiertown / Jabalpur (M.P.).

As with Letter written on 25 Nov 1960, there is a number (4) in a circle in the top right corner, but it lacks a red tick mark above Osho's salutation, "प्रिय मां", Priya Maan, Dear Mom. In the letter Osho informs that he will reach at 7:23 in the evening of 3 instead of 5 Dec 1960 at Chanda (see Letter written on 25 Nov 1960) - two days early - as per earlier plan he would have stayed on 4th at Wardha College for a lecture - but that has been temporarily cancelled.

This letter has been published, in Bhavna Ke Bhojpatron Par Osho (भावना के भोजपत्रों पर ओशो) on p 66 (2002 Diamond edition).

रजनीश                   निवास:
दर्शन विभाग               ११५, योगेश भवन, नेपियर टाउन
महाकोशल महाविद्यालय         जबलपुर (म. प्र.)

प्रिय मां,
पद-स्पर्श! भाव-भीना पत्र मिला : हृदय की बात हृदय तक पहुँच गई। हृदय तक केवल वही बात पहुँचती भी है जो कि हृदय की गहराई से आती है। मेरे स्नेह में जो गीत लिखा है वह बहुत प्रिय लगा – अपने होठों की पूरी मिठास आपने उसमें डाल दी है!

***

इस पत्र में मैं अधिक कुछ लिखने को नहीं हूँ क्योंकि मैं खुद ही जो आ रहा हूँ। दो दिन और भी जल्दी। पहले मैं ५ दिसम्बर को चांदा पहुँचने को था – यहाँ से चलता ३ दिस. को ही पर ४ दिस. को वर्धा कॉलेज में एक व्याख्यान के लिए रुकता। वह कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है इसलिए मैं ३ दिस. की संध्या ग्रेंड ट्रंक एक्सप्रेस से चांदा पहुँच रहा हूँ। यह गाड़ी वहां ७.२३ संध्या पहुँचती है। मैं यहां सुबह बस से नागपुर के लिए निकलूंगा और वहां ४ बजे जी. टी. पकड़ने को हूँ।

***

प्रिय शारदा का पत्र भी मिला। गीत भी। उत्तर में गीत तो मैं जानता नहीं, प्रीत ही जानता हूँ। सो आकर दे दूँगा।
शेष शुभ। सबको मेरे विनम्र प्रणाम।

रजनीश के प्रणाम
२९ नव. १९६०


See also
Bhavna Ke Bhojpatron ~ 010 - The event of this letter.
Letters to Anandmayee - Overview page of these letters.