Letter written on 30 Aug 1966

From The Sannyas Wiki
Revision as of 14:05, 7 June 2020 by Dhyanantar (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search

Letter written to Ma Yoga Sohan on 30 Aug 1966. Although date has handwritten very close to "20", it is definitely 30th, as in previous letter Osho mentioned 29 Dec as travel to Gadarwara and in the current he says "I am going to Gadarwara today. Yesterday was about to leave..." Other evidence of the date is Shailendra's PDF. It is said also to be in line to be published eventually in a larger edition of Prem Ke Swar (प्रेम के स्वर) (as letter #33), though this development appears not to be fast-tracked.

आचार्य रजनीश

प्यारी सोहन,
प्रेम। तेरे पत्र और राखी मिली है। आज गाडरवारा जा रहा हूँ। कल जाने को था, लेकिन मौनू की तबियत अचानक बिगड़ गई, इसलिए नहीं जासका। आज संध्या जाऊँगा। उसकी तबियत अब ठीक है। शेष शुभ। तू जल्दी मिलने वाली है, इसलिए कुछ लिखने को ही नहीं सूझ रहा है। महासति चन्दना जी के लिए पत्र साथ में है। माणिक बाबू को प्रेम। बच्चों को आशीष। माणिक बाबू का तार आया था। तार से ही उसका उत्तर दे दिया था। वह मिल गया होगा। मैं १४ सित. की संध्या के पूर्व नहीं आसकूंगा। उसके पहले कुछ अन्य कार्यक्रम लेरखे हैं।

रजनीश के प्रणाम

३०/८/१९६६

______________________________________
जीवन जागृती केन्द्र : ११५ नेपियर टाउन : जबलपुर (म.प्र.)


See also
Letters to Sohan ~ 075 - The event of this letter.
Letters to Sohan and Manik - Overview page of these letters.