Letter written on 20 Dec 1970

From The Sannyas Wiki
Revision as of 09:02, 20 March 2020 by Dhyanantar (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search


Letterhead reads:

acharya rajneesh on top in lower-case
27 C C I CHAMBERS CHURCHGATE BOMBAY 20 PHONE 293782 in ALL-CAPS

Logo in the upper right corner is a "standard" Jeevan Jagriti Kendra logo in two colours.

The letter is dated 20th December 1970, recipient is RK Nandini, the salutation a non-specific "My Beloved". It appears to have been published as Letter #66 of Antarveena (अंतर्वीणा). Signature, on the side of this fairly long letter, is getting increasingly complicated and ornate.

acharya rajneesh

27 C C I CHEMBERS CHURCHGATE BOMBAY-20 PHONE 293782

मेरे प्रिय,
प्रेम। प्रभु के बिना जीवन अधूरा है ही।

इसलिए अधूरा लगता है।

वैसे, यह बोध -- अभाव -- अधूरेपन की यह प्रतीति शुभ है।

क्योंकि, इस बोध से और इस बोध के कारण ही प्रस्न की जिज्ञासा शुरू होती है।

'अथातो प्रस्नजिज्ञासा।'

इस बोध से बचना भर नहीं।

इस अभाव से भागना भर नहीं।

इस प्रतीति से पलायन भर नहीं करना।

वैसे मन पलायन ही सुझायेगा।

वह पलायन ही संसार है।

संसार पलायन (Escape) है।

संसार की सारी व्यस्तता पलायन है।

यह अभाव को भरने की निष्फल कोशिश है।

इसलिए, उस दौड़ के फलस्वरूप सिवाय विषाद के और कुछ भी हाथ नहीं लगता है

क्योंकि चाहिए प्रभु और भरते हैं पदार्थ से।

क्योंकि चाहिए धर्म और भरते हैं धन से।

क्योंकि चाहिए स्व और भरते हैं पर से।

फिर सब मिल भी जाता है और फिर भी कुछ नहीं मिलता है।

फिर अभाव और गहन होकर प्रगट होता है।

ऐसे क्षण बहुमूल्य हैं; क्योंकि ऐसे क्षण चुनाव और निर्णय के क्षण हैं।

या तो फिर पलायन चुना जासकता है।

या पलायन के चुनाव से इंकार किया जासकता है।

पलायन चुना तो फिर फिर वही परिणाम है।

जन्मों जन्मों तक फिर फिर वही वही परिणाम है।

अब रुको और पलायन मत चुनो।

अभाव से भागो मत -- अभाव में ठहरो।

खाली पन को भरो मत वरन् स्वयं में खालीपन को ही पूर्णतया भर जाने दो।

और वह क्रांति होजायेगी जिसका कि नाम सन्यास है।

और वह मिल जायेगा जो कि समस्त अभावों को बाष्पीभूत कर देता है। लेकिन ध्यान रहे कि यह सब मात्र बुद्धि में नहीं घटता है।

सोचो मत -- अब जानो -- अब अनुभव करो

ऐसे भी क्या सोच-विचार कुछ कम किया है ?

रजनीश के प्रणाम

२०/१२/१९७०


See also
Antarveena ~ 066 - The event of this letter.