Letter written on 20 Sep 1960

From The Sannyas Wiki
Revision as of 16:01, 4 May 2021 by Dhyanantar (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search

Letter to Gulab Bhai Soni, Gadarwara. It is unknown if it was published.

रजनीश
दर्शन विभाग
महकोशल महाविद्यालय
निवास :
११५, योगेश भवन, नेपियर टाउन
जबलपुर (म. प्र.)


प्रिय गुलाब भाई,
आपका पत्र मिला। मैं २४ सितम्बर को सुबह की पैसेन्जर से गाडरवारा आजाऊँगा। सभा में शांति और व्यवस्था का ध्यान रखें। संख्या अगर कम भी हुई और शांत वातावरण रहा तो कुछ मन की बातें कही जासकती हैं। यह मैं इसलिए लिख रहा हूँ कि इस तरह के उत्सवों में जाने का मेरा अनुभव सुखद नहीं है। मैं आपके ही कारण आरहा हूँ : जबलपुर के बहुत निमंत्रण दुर्गोत्सव के लिए थे; पर मैं ऊपर निर्देशित कारण से ही उन्हें अस्वीकार कर दिया हूँ। विषय भी पूर्व-सुचित करदें तो अच्छा हो। "धर्म और साधना" - विषय ठीक होगा। इसी विषय पर बम्बई, पूना और विदिशा में बोलकर कुछ दिनों पूर्व मैं लौटा हूँ।
शेष सब मिलने पर। सब को मेरे प्रणाम कहें।
रजनीश के प्रणाम
२० सित. १९६०.


Note: As per Hindu calendar of 1960 Durgashtami was on Wednesday, September 28, 1960 - this is celebrated in Navratri normally two days before Dusshra - and DURGOTSAV is starts five days before Durgashtami.