Letter written on 9 Mar 1971

From The Sannyas Wiki
Revision as of 11:24, 25 March 2020 by Dhyanantar (talk | contribs)
Jump to navigation Jump to search

Letter written to Ma Yoga Sambodhi, wife of Sw Ageh Bharti, on 9 May 1971. It is unknown if it has been published or not.

Month of date is not clear on image, so "May" is the guess.

acharya rajneesh

A-1 WOODLAND PEDDAR ROAD BOMBAY-26. PHONE: 382184

प्रिय योग सम्बोधि,
प्रेम। नया दिया है नाम तुझे -- नये व्यक्तित्व के जन्म के लिए।

पुराने से तादात्म्य् टूटे -- श्रंखला विश्रृंखल हो इसलिए।

अंतराल पड़े बीच में -- अलंघ्य खाई निर्मित हो इस आशा में।

भूल जा जो थी -- भूल जा उसे जो स्वप्न की भांति आया और जाचुका है।

और स्मरण कर उसका जो सदा है -- सनातन और नित नवीन।

चिर नूतन को पूकार और पहचान।

यद्दपि वही अनादि भी है।

रजनीश के प्रणाम।

९.५.१९७१


See also
Letters to Ma Yoga Sambodhi ~ 01 - The event of this letter.