Osho Birthday Songs 2023

From The Sannyas Wiki
Jump to navigation Jump to search


Sw Shailendra Saraswati has kindly shared the music and information of this collection.


Writers
Sw Omanand Saraswati (Pramod Bhatt)
Artists
Ma Amrit Priya
Sw Shailendra Saraswati (duet in song 5 only)
Recorded
at Swar Darpan Studio, Jabalpur
Released
2023-12-11, Osho's birthday
Length
1:18:39

Tracks - full length

01 Jab Aankh Khule To Ho Osho Tumhara Darshan - जब आंख खुले तो हो - 17:31 - Lyrics
02 Meri Duniya Se Andheron Ko - मेरी दुनिया से अंधेरों को मिटाने वाले - 19:01 - Lyrics
03 Osho Osho Bol Manwa - ओशो ओशो बोल मनवा - 17:32 - Lyrics
04 Osho Tumhi Brhma Ki Jhankar Ho - ओशो तुम ही ब्रह्म की झंकार हो - 11:18 - Lyrics
05 Kitne Pyare Hamare Bhagwan - कितने प्यारे हमारे भगवान - 13:17 - Lyrics


Editions

Collection

File:Jpg
Label (Distributor) :
OMA Catalog No : TV00,432
Format : Just a collection of the new birthday songs
Artwork :


Video

1 Jab Aankh Khule To Ho Osho Tumhara Darshan - जब आंख खुले तो हो


Lyrics

Jab Aankh Khule To Ho Osho Tumhara Darshan

जन्म मरण का ये सफर चले तुम्हारे साथ
थामे रहो मेरे हाथ को हे नाथों के नाथ
सुबह तुम्हारे नाम हो शाम तुम्हारे नाम
दर्शन हम करते रहें भगवन आठों याम
जब आंख खुले तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन
जब आंखे लगे तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन
जब सांस चले तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन
जब सांस रुके तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन
जब धूप गुलाबी आकर दे सुबह पहली दस्तक
दरवाजा खुले तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन
जब शम्मा धुंआ बनकर खो जाये आसमां में
कुछ भी न रहे तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन
मीलों का सफ़र करके जब रूह का ये दरिया
सागर में गिरे तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन
अहसास ये खुदी का ये नाम रूप का भ्रम
जब मिटने लगे तो हो ओशो तुम्हारा दर्शन


Meri Duniya Se Andheron Ko

मेरी दुनिया से अंधेरों को मिटाने वाले
आ! मेरी रूह की शम्मा को जलाने वाले
मेरे ओशो मेरे ओशो
=====
ऐ मसीहा मेरे तुझ पे ये दिलो-जां क़ुर्बां
जिस्म में फ़िर से नई जान को लाने वाले
=====
मेरी हर साँस है धड़कन है इबादत तेरी
दश्त-ए-तन्हाई में अनहद को सुनाने वाले
=====
रंजो-गम-तर्क से ईमान को आजाद किया
शहरे रब तक मेरी परवाज़ को लाने वाले
=====
अपनी रहमत से खुदी मेरी मिटाने वाले
शुक्रिया, राजेखुदा हमको बताने वाले
=====
सब पे आवाज़ ने ओशो तुम्हारी जादू किया
जन्मों से नींद में सोयों को जगाने वाले
=====
है जनम-दिन ओशो का, शुभ-दिन हम सबका
हम सब को मुबारक हो
श्री रजनीश जय ओशो, जय भगवन ओशो
जय जय जय जय ओशो


Osho Osho Bol Manwa

घूंघट के पट खोल रे, तो को पीव मिलेंगे।
घट घट में वह साईं रमता, कटुक वचन मत बोल।
=====
मीठी वाणी बोलिए, मन का आपा खोए
औरन को शीतल करे, आप भी शीतल होए।
=====
है कितना मीठा मीठा, गुरु देव का नाम
चरणों में उनके करूं, बारम्बार प्रणाम।
=====
गुरु नाम के सुमिरन से, जागे दिल में प्रीति
गूंज उठे धुन शांति की, हो प्रभु की अनुभूति।
=====
ओशो ओशो बोल मनवा, ओशो ओशो बोल
ध्यान-प्रेम की हाला पीकर, मस्ती में तू डोल।
=====
ओशो ओशो बोल मनवा, ओशो ओशो बोल
ध्यान-प्रेम की हाला पीकर, मस्ती में तू डोल।
=====
सुमिरन लगन लगाय के मुख से कछु न बोल
बाहर के पट बंद करके, अंतर के पट खोल।
=====
अंतर्मुखी शक्ति की धारा, अभी यहीं आनंद का द्वारा
कितना यह जीवन प्यारा, अवसर है अनमोल।
=====
चलती चाखी देखकर, दिया कबीरा रोय
दो पाटन के बीच में, साबुत बचा न कोय।
=====
जो पकड़े है कूल किनारा, वो मानुष उलझन में हारा
जीवन है इक बहती धारा. राम नाम रस घोल।
=====
सुन्न महल में दियना बारिले, आसन सों मत डोल।
कह कबीर आनंद भयो है, बाजत अनहद ढोल।
=====
ओशो ने शिष्यों को जगाया,
अंतस का आलोक दिखाया
शाश्वत का संगीत सुनाया, पिय पायो अनमोल।


Osho Tumhi Brhma Ki Jhankar Ho

ओशो तुम ही ब्रह्म की झंकार हो
ओम हो ओशो तुम्हीं ओंकार हो
=====
ज्ञानियों का ज्ञान तुम, प्रेमियों का प्रेम तुम
सारी सृष्टि का तुम्हीं आधार हो
=====
फूल स्वर के मै चढ़ाऊं, भाव की माला चढ़ाऊं
हे प्रभु पूजा मेरी स्वीकार हो
=====
साज़ बजते हैं तुम्हीं से, गीत उठते हैं तुम्हीं से
तुम कृपा का मेघ हो मल्हार हो
=====
तुम ही नाद की खनक में, शून्य महल की चमक में
खोलते तुम्हीं प्रभु का द्वार हो


Kitne Pyare Hamare Bhagwan

कितने प्यारे हमारे भगवान
जग से न्यारे हमारे भगवान
नैना जादू भरे, मुख से अमृत झरे
सबकी आंखों के तारे भगवान
=====
आज शाम के आंचल में इक रंग बिखरने लगा है
अंतर्वीणा के तारों पर अनहद बजने लगा है
मन है ठहरा हुआ मौन गहरा हुआ
दिल में आलोक फिर इक सुनहरा हुआ
जब पधारे हमारे भगवान
=====
मन के लाखों अरमानों के तूफानों से बचाया
ध्यान-प्रेम की पतवारों से नाव चलाना सिखाया
कामना मिट गईं बाधाएं हट गईं
जब विचारों की सब आंधियां रूक गईं
लाये कश्ती किनारे भगवान
=====
भक्तों की पुकार को सुनकर प्रभु इस जग में आए
अंधियारे सब दूर हटाकर हमें निज रूप दिखाए
मुस्कुराते, हंसाते, जगाते हैं जो
मैत्री की सुगंध बिखराते हैं वो
जानो दिल के सहारे भगवान